देवघर : शनिवार को समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल ने सभी बैंकर्स के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि 14 अप्रैल को दिल्ली में डीजी धन मेला का आयोजन होगा. मेला का सीधा प्रसारण शाम चार बजे देश भर में होगा. इस मेले में कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी दी जायेगी. देवघर में 14 अप्रैल को सभी बैंक अपने-अपने शाखा में दस ग्राहक, दुकानदार को आमंत्रित करेंगे. इस दौरान दिल्ली का डीजी धन मेला का सीधा प्रसारण चलेगा व स्थानीय स्तर पर तीन से
चार बजे तक कैशलेश ट्रांजेक्शन की जानकारी दी जायेगी. पंचायतों मुख्यालय में भी पदाधिकारी सीधा प्रसारण की व्यवस्था करेंगे, यहां भी दुकानदारों को आमंत्रित किया जायेगा. 14 अप्रैल को ही जिलास्तर व प्रखंडस्तर पर मॉडल के रुप में एक बैंक में यह कार्यक्रम आयोजित कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी दी जायेगी. इसमें चेंबर के पदाधिकारी, व्यवसायी व दुकानदारों को आमंत्रित किया जायेगा.