17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरे करम की नजर हो गयी…

उर्स सरकार-ए-कला कांफ्रेस का आयोजन मधुपुर : गडिया पंचायत अंतर्गत धमना फतेहपुर मोड़ स्थित अशरफी कांप्लेक्स में शुक्रवार को अशरफी वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में उर्स सरकार-ए-कला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बंगाल के रानीगंज से खलीफा शेख आजम, सैयद अहमद, राजा नूर अशर्फी, कुरबान अली चिश्ती व आसनसोल के गुलाम अशरफी […]

उर्स सरकार-ए-कला कांफ्रेस का आयोजन

मधुपुर : गडिया पंचायत अंतर्गत धमना फतेहपुर मोड़ स्थित अशरफी कांप्लेक्स में शुक्रवार को अशरफी वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में उर्स सरकार-ए-कला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बंगाल के रानीगंज से खलीफा शेख आजम, सैयद अहमद, राजा नूर अशर्फी, कुरबान अली चिश्ती व आसनसोल के गुलाम अशरफी समेत उलेमा एकराम व शोरा-ए-एकराम शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत तिलात-ए-कुरान पाक से की गयी. इसके बाद उलेमाओं ने एक बढ़कर एक शोरा-ए-एकराम पेश किया.
मौके पर शोरा-ए-एकराम नासीर अख्तर ने कहा कि बड़ा है मर्तबा आला, हमारे शेख आजम का…, आसनसोल से आये इशरार अशरफी ने खुद दूर मुझ से हो गयी सारी मुसीबतें, जबसे मैने कछौता जाना शुरू किया…, मुसलिम अख्तर अशरफी शिवानी ने तेरे करम की नजर हो गयी. फिर भी जैसा भी था बन गया वली कुर्बान अली…., चिश्ती ने कहा पुकारो मैने मौला को संवर जायेगी किस्मत…., इसके अलावे कांफ्रेंस में शैयद नूरी रजा अशरफी ने भी कहा हमारे नबी मोहमद सल अल्लाह अले उसल्लम मुक्कदश तालिमात जो अशरात हाजिर हुए हैं. दुनिया में इसकी मिसाल नहीं है.
कार्यक्रम का समापन हुजूर की दुआ पर हुई. इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव वजीर अहमद अशरफी, मो एकराम अशरफी, पीएन जीलानी, इमरान अशरफी, मुसलिम अख्तर अशरफी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
हाइवाल के नीचे काम नहीं करने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें