गुरु गोष्ठी में बीइइओ व बीपीओ ने दिये निर्देश
Advertisement
एमडीएम का नियमित रूप से करें संचालन
गुरु गोष्ठी में बीइइओ व बीपीओ ने दिये निर्देश पालोजोरी : आदर्श मध्य विद्यालय पालोजोरी के सभागार में शनिवार को बीइइओ मार्सिला सोरेन ने यूपीएस के संयोजकों के साथ मासिक गुरु गोष्ठी की. बीपीओ नारायण मंडल की मौजूदगी में भी मौजूद थे. बीइइओ व बीपीओ ने स्कूलों में हर हाल में विभागीय कार्यक्रमों का अनुपालन […]
पालोजोरी : आदर्श मध्य विद्यालय पालोजोरी के सभागार में शनिवार को बीइइओ मार्सिला सोरेन ने यूपीएस के संयोजकों के साथ मासिक गुरु गोष्ठी की. बीपीओ नारायण मंडल की मौजूदगी में भी मौजूद थे. बीइइओ व बीपीओ ने स्कूलों में हर हाल में विभागीय कार्यक्रमों का अनुपालन के साथ-साथ नियमित रूप से मध्याहन भोजन योजना चालु रहे और इससे संबंधित एसएमएस प्रत्येक दिन किया जाये. स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत पोषक क्षेत्र से जुड़े सभी गांव के बच्चों का नामांकन स्कूलों में हो जाये, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाये. स्कूलों में बच्चों के बीच पोशाक का वितरण करने के साथ-साथ सक्षम है.
कार्यक्रम का अनुपालन, गुरु को जाने कार्यक्रम को लागू करने विद्यालय की दीवार पर पांच संकल्प अंकित करने, नए प्रावधान के अनुरूप बाल संसद का गठन करने आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. विद्यालय का विद्युतीकरण व बेंच डेस्क की खरीद तय मानक के अनुसार करते हुए कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी में जमा करें. बीपीओ ने कहा कि गुरु गोष्ठी में बार-बार निर्देश के बाद भी अब तक मात्र 37 स्कूलों द्वारा ही बेंच-डेस्क की खरीदारी की गयी जो काफी निराशाजनक है. मौके पर मुकेश कुमार, प्रवीण यादव, विजय सिंह, सावित्री कुमारी सिंह, समसुल अंसारी, सनाउल्ला अंसारी, मंजू सोरेन, बबीता देवी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement