18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ

देवघर: सदर अस्पताल परिसर में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सीएस सह डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष का पहला राउंड आरंभ हुआ है, जो 19 अप्रैल तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 418 शेषण […]

देवघर: सदर अस्पताल परिसर में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सीएस सह डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष का पहला राउंड आरंभ हुआ है, जो 19 अप्रैल तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 418 शेषण साइट बनाये गये हैं.

कुल 5247 बच्चों व 1193 गर्भवती माताओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए 149 एएनएम को ड्यूटी पर लगाया गया है. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम गुरुवार, शनिवार व अवकाश के दिन को छोड़कर चलाया जायेगा. इसका दूसरा राउंड सात मई से, तीसरा राउंड सात जून से व आखिरी चौथा राउंड सात जुलाई से चलाया जायेगा. समारोह में डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद सहित अरुण चौधरी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें