देवघर: देवघर-चकाई मुख्य पथ पर बेस्कीटांड़ सगदनियाडीह मोड़ के समीप एक ट्रक ने यात्रियों से भरे मैजिक वाहन में पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बिहार अंतर्गत चकाई के बेस्कीटांड़ सगदनियाडीह मोड़ पर शुक्रवार सुबह तेज गति से […]
देवघर: देवघर-चकाई मुख्य पथ पर बेस्कीटांड़ सगदनियाडीह मोड़ के समीप एक ट्रक ने यात्रियों से भरे मैजिक वाहन में पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बिहार अंतर्गत चकाई के बेस्कीटांड़ सगदनियाडीह मोड़ पर शुक्रवार सुबह तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चालक का संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान ट्रक ने आगे-आगे चल रही यात्रियों से भरी मैजिक वाहन में टक्कर मार दी. घटना में मैजिक वाहन पर सवार करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हाे गये.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही चकाई थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव निवासी रहमत अली (54) को मृत घोषित कर दिया.
वहीं योगीडीह गांव निवासी घायल राजेश दास की नाजुक हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इसके अलावा घटना में घायल राजेश की पत्नी ननकी देवी सहित पुत्री बेबी कुमारी व पुत्र विक्की कुमार को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना नगर थाना को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.