धमकी भरे लहजे में कहा गया है कि अगर समय पर पैसे विहार के राजधानी होटल के करीब नहीं पहुंचाया गया तो उनलोगों की हत्या कर दी जायेगी. वहीं पत्र में भेजने वाले का नाम राजेश यादव लाहावन और तीन अलग -अलग मोबाईल नंबर लिखा हुआ है. इधर सूत्रों के अनुसार राजेश पर बिहार और झारखंड के अलग-अलग थाना में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं.
सूत्रों की मानें तो राजेश इलाज के क्रम में रांची रिम्स से फरार हो गया था. मामले की जानकारी पीड़ितों द्वारा मौखिक तौर पर थाना सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक मामले में थाना व पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.