21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव सीएम का स्कील टेस्ट : सुबोधकांत

देवघर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लिट्टीपाड़ा चुनाव हम जीतेंगे. इस चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्कील टेस्ट होगा. संताल परगना की जनता इस चुनाव में अपना जवाब देगी. कांग्रेस पार्टी व्यापक विपक्षी एकता के लिए संकल्पित हैं. विकास पर मेरा कोई टकराव नहीं है. एम्स व एयरपोर्ट बनाने की […]

देवघर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लिट्टीपाड़ा चुनाव हम जीतेंगे. इस चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्कील टेस्ट होगा. संताल परगना की जनता इस चुनाव में अपना जवाब देगी. कांग्रेस पार्टी व्यापक विपक्षी एकता के लिए संकल्पित हैं. विकास पर मेरा कोई टकराव नहीं है. एम्स व एयरपोर्ट बनाने की योजना हमारी थी.

क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए राशि हमने दी, लेकिन इवेंट मैनेजमेंट पर जो ट्रेजरी की राशि खर्च की जा रही है, इसकी भर्त्सना करता हूं. लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में जनसभा करने के लिए दुमका जाने के क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवघर परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वे अपनी एक भी योजना का नाम गिनाये जो उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरा किया हो. झारखंड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन यहां हाथी उड़ाया जा रहा है.

रघुवर दास सिर्फ मोदी की नकल कर रहे हैं. झारखंड का सारा बजट का पैसा अल्पकाल ठेकेदारी पर खर्च हो रहा है. पहले नाला बनाने पर राशि की लूट हुई. अब अंगरेजी में सिवरेज बना कर पैसा लूटा जा रहा है. इस दौरान बिहार के पूर्व मंत्री केएन झा भी सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, वरीय नेता मणिशंकर, वरीय नेता जीवन प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, प्रो उदय प्रकाश, एनएसयूआइ के प्रतीक सिन्हा सहित दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम के लिए लोगों को जमा कर रहे ब्लॉक कर्मी
राज्य सरकार संताल परगना के ब्लॉक कर्मी से लेकर वीएलडब्ल्यू तक को पीएम मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए लगाया है. यह सरकारी तौर पर किया गया है. झूठ-सच बोल कर नौकरी देने का आडंबर किया जा रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट का विरोध सरहूल पर्व के दौरान रांची में हुआ. पहली बार इतना जबरदस्त विरोध हुआ, लेकिन सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है. सरकार होल्डिंग टैक्स व सुविधा के नाम पर जनता के ऊपर रोड रोलर चलाने का काम कर रही है. गांधी के सत्याग्रह आंदोलन का सौ वर्ष पूरा हो गया है. अब नया आंदोलन यहां किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें