27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोगों के एटीएम से 92 हजार की निकासी

मोबाइल पर मैसेज आते ही उड़‍े होश मोहनपुर : थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव के पास एसबीआइ के एटीएम से तीन लोगों कुल 92 हजार रुपये अवैध निकासी का मामला सामने आया है. राशि निकासी का मैसेज आते ही तीनों के होश उड़ गये. मोहनपुर थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. बाराकोला गांव निवासी जलधर […]

मोबाइल पर मैसेज आते ही उड़‍े होश

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव के पास एसबीआइ के एटीएम से तीन लोगों कुल 92 हजार रुपये अवैध निकासी का मामला सामने आया है. राशि निकासी का मैसेज आते ही तीनों के होश उड़ गये. मोहनपुर थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. बाराकोला गांव निवासी जलधर मंडल ने थाना प्रभारी दीपक कुमार को आवेदन देकर बताया कि 23 मार्च को उनके बेटे अवधेश मंडल ने 20 हजार की निकासी की तो उस समय अस्वीकृत बताया गया व निकासी नहीं हुई. दूसरी बार भी निकासी नहीं हुई. इंतजार के बाद वहां से चले गये. कुछ ही देर पर 40 हजार निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर आया.
घबराकर तुरंत एटीएम पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं दिखा तो शाखा प्रबंधक को सूचना दी. उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक द्वारा नेटवर्क प्रॉब्लम की बात कह पैसा वापस आने का आश्वासन दिया गया. लेकिन 11 दिन बाद भी पैसे नहीं आये तो थाना में मामला दर्ज कराया. दूसरे मामले में सिंगारडीह गांव निवासी अशोक कुमार बलियासे ने बताया कि उसी दिन उन्होंने भी उसी एटीएम से दो हजार रुपये की निकासी की. लेकिन दो हजार रुपये की जगह 32 हजार रूपये की निकासी का मैसेज मिला तो जानकारी शाखा प्रबंधक को दी. उन्हें भी पैसे खाते में क्रेडिट होने की बात कही फिर भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उस वक्त दो लड़के भी एटीएम में थे. तीसरे मामले में थाना क्षेत्र के चोफाल गांव के गुंजन मंडल ने भी बताया कि 20 हजार रूपये की ठगी हो गयी है. थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
एटीएम में राशि निकालने गये तो बताया गया अस्वीकृत
कुछ ही देर बाद तीनों के खाते से निकल गये पैसे
बैंक में बताया गया तकनीकी खराबी
कई दिनों बाद भी पैसा नहीं आने पर थाने में की शिकायत
जमुना जोर नाला का अतिक्रमण कर रहे रसूखदारों को पुलिस ने खदेड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें