नगर निगम व जिला प्रशासन ने लिया श्राइन बोर्ड में प्रस्ताव भेजने का निर्णय
Advertisement
अब बाबा मंदिर से निकले नीर का होगा फिल्ट्रेशन
नगर निगम व जिला प्रशासन ने लिया श्राइन बोर्ड में प्रस्ताव भेजने का निर्णय फिल्ट्रेशन कर कर नीर को बेचने की तैयारी निगम मुहैया करायेगा जगह देवघर : जल्द ही बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर का फिल्ट्रेशन किया जायेगा. फिल्ट्रेशन के बाद नीर को बेचा जायेगा. यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव नगर निगम व जिला प्रशासन […]
फिल्ट्रेशन कर कर नीर को बेचने की तैयारी
निगम मुहैया करायेगा जगह
देवघर : जल्द ही बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर का फिल्ट्रेशन किया जायेगा. फिल्ट्रेशन के बाद नीर को बेचा जायेगा. यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव नगर निगम व जिला प्रशासन के बीच बैठक के बाद लिया गया है. योजना शुरू करने के लिये श्राइन बोर्ड की अगली बैठक में प्रेजेंटेंशन किया जायेगा. इस निर्णय को एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. बाबा मंदिर के नीर का उपयोग नहीं हो पाने के कारण हजारों लीटर नीर यूं ही बह जा रहा है. ऐसे में नीर का फिल्ट्रेशन के पश्चात इसका उपयोग अब किया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार इसके लिये शिवगंगा के पानी की सफाई के लिये बने फिल्ट्रेशन प्लांट के एक यूनिट को बाबा
से निकलने वाले नीर को पाइपलाइन से लाकर जोड़ दिया जायेगा. इस पर खर्च होने वाले बिजली बिल से लेकर अन्य खर्च को वहन करने की समस्या पर मंथन चल रहा है. कइयों ने मंदिर को खर्च वहन करने का सुझाव दिया है. खर्च को कम करने के लिये साफ हुए नीर को बेचने का भी सुझाव मिला है. इसके लिये शिवगंगा के समीप निगम ने मंदिर को नीर बेचने के लिये काउंटर खोलने के लिये जगह मुहैया कराने की सहमति भी प्रदान कर दी है.
मैट्रिक व इंटर की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए होगा केंद्र का निर्धारण
मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल का प्रयोग रहेगा प्रतिबंधित
मूल्यांकन से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को लगाना होगा परिचय पत्र
मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए एक-एक केंद्र निर्धारित होगा
अप्रैल दूसरे सप्ताह में शुरू होगा मूल्यांकन कार्य
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए देवघर में केंद्र बनाया जायेगा. अप्रैल दूसरे सप्ताह से मूल्यांकन कार्य आरंभ होने की संभावना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए एक-एक केंद्र का निर्धारण किया जायेगा. पिछले वर्ष आरमित्रा प्लस टू स्कूल एवं देवघर कॉलेज देवघर को केंद्र बनाया गया था. निर्धारित केंद्रों पर सूबे के करीब दस से बारह जिलों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन सुनिश्चित किया जायेगा. मूल्यांकन के लिए एग्जामिनर सहित हेड एग्जामिनर की प्रतिनियुक्ति का भी कार्य आरंभ कर दिया गया है. मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से बगैर किसी हस्तक्षेप के संचालन के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मार्गदर्शन भी जारी किया जायेगा. कार्यालय सूत्रों की माने तो मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. मूल्यांकन कार्य से जुड़े लोगों को परिचय पत्र लगाना भी अनिवार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement