लेकिन सप्ताह में दो-तीन दिन ही पानी चलता है वह भी दो-तीन घंटो के लिए और इसका कोई समय निर्धारित नहीं है. इधर अब पतरो नदी के सुख जाने से वह पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है. सैकड़ाें चापाकल खराब : मधुपुर पेयजल आपूर्ति विभाग के अंतर्गत अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो में विशेष मरम्मति, राइजर पाइप, सामान्य मरम्मति, जल स्तर नीचे चले जाने आदि कारणो से तकरीबन हजारों चापाकल बंद पडे हुए है.
Advertisement
पानी के लिए तरस रहे शहरवासी
मधुपुर: गर्मी के बढते ही शहरी व ग्रामीण अंचलो में पेय जलापूर्ति किल्लत गहराने लगा है. सैकडो चापाकल मरम्मति के अभाव में खराब पडे हुए है. अजय नदी व पतरो नदी के अलावे फागो जोरिया आदि भी सुख चुका है. जिसके कारण चापाकल व कुआं का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. सैकडो की […]
मधुपुर: गर्मी के बढते ही शहरी व ग्रामीण अंचलो में पेय जलापूर्ति किल्लत गहराने लगा है. सैकडो चापाकल मरम्मति के अभाव में खराब पडे हुए है. अजय नदी व पतरो नदी के अलावे फागो जोरिया आदि भी सुख चुका है. जिसके कारण चापाकल व कुआं का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. सैकडो की संख्या में तालाब व कुआं सुख चुका है. तालाब व जोरिया को सुखने से मवेशी के समक्ष भी पानी पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं शहरी जलापूर्ति योजना भी पुरी तरह सफेद हाथी साबित हो रहा है.
यह योजना अपने उदेश्यों से भटक चुका है.शहरी जलापूर्ति योजना के साढे तीन दशक बीत गये है. लेकिन सफल नहीं होने के कारण अब तक मात्र पांच दर्जन घरो में ही पानी कनेक्शन मिला है. बताया जाता है कि यह योजना शुरूआती दौर में सिर्फ 16 लाख की थी. लेकिन इसके जीर्णोद्वार के नाम पर अब तक 2 करोड से अधिका राशि खर्च हो चुकी है. फिर भी विफल रही. शहरी क्षेत्र में तकरीबन तीन दर्जन नल पोस्ट भी लगे है.
ये है ड्राइजोन : ड्राइजोन वाले इलाको में पानी की घोर किल्लत हो रही है. मधुपुर के फुलची, सुग्गापहाडी, भलुवा पहाडी, कल्हाजोर, पथलजोर, लखनुवा, माधोपुर, चोंगाखर, डेलीपाथर, सलैया, फतेहपुर के अलावे करौं का बेलकियारी, डिंडाकोली, सिंहपुर, सोनाबांक, प्रतापपुर व चुनकियारी गांव ड्राइजोन इलाका में है. वहीं मधुपुर शहरी क्षेत्र में नया बाजार, पथलचपटी, अब्दुल अजीज रोड व मीना बाजार का अंश ड्राइजोन में है. इन जगहो में पानी आपूर्ति का अब तक ठोस उपाय नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement