23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामहिम आज बाबाधाम में

देवघर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो अप्रैल को रांची व देवघर में कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. वह दो अप्रैल को रांची के पुराने टाउन हॉल परिसर में रवींद्र भवन का शिलान्यास करेंगे. साथ ही हज हाउस का अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. वहीं देवघर में देवघर-बासुकिनाथ सोलर स्ट्रीट व मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का […]

देवघर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो अप्रैल को रांची व देवघर में कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. वह दो अप्रैल को रांची के पुराने टाउन हॉल परिसर में रवींद्र भवन का शिलान्यास करेंगे. साथ ही हज हाउस का अॉनलाइन शिलान्यास करेंगे. वहीं देवघर में देवघर-बासुकिनाथ सोलर स्ट्रीट व मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन करेंगे.

साथ ही सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क(एसटीपीआइ) व इसआइ अस्पताल का भी शिलान्यास करेंगे. शनिवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रपति रांची पहुंचे.रविवार की दोपहर करीब 12 बजे रांची से बाबाधाम वायु सेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे. समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. देवघर कॉलेज मैदान स्थित समारोह स्थल सज-धज कर तैयार है. वहीं एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर, देवघर कॉलेज, सर्किट हाउस तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. महामहिम दोपहर 12.10 बजे कुंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे बाबा मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे देवघर कॉलेज स्थित समारोह स्थल जायेंगे.
तैयारी की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को ही देवघर पहुंचे. उन्होंने सभी स्थल का दौरा किया. वहीं डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित तमाम अफसर कार्यक्रम की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे थे. शनिवार रात रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत करते मुख्यमंत्री रघुवर दास. साथ में राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू.

सोलर स्ट्रीट लाइट का करेंगे उदघाटन

महामहिम देवघर कॉलेज मैदान से ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक बड़ी योजना बाबाधाम-बासुकिनाथधाम सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का उदघाटन भी करेंगे. इस सोलर लाइट परियोजना की अाधारशिला महामहिम ने ही 2013 में रखी थी. इसके अलावा इएसआइ हॉस्पीटल, मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखेंगे.
इस क्रम में राष्ट्रपति देवघर कॉलेज मैदान में शुरू होने वाली राष्ट्रीय कौशल प्रदर्शनी का भी उदघाटन करेंगे. तकरीबन एक घंटे तक देवघर कॉलेज मैदान में महामहिम रूकेंगे. उसके बाद वे सर्किट हाउस जायेंगे. वहां थोड़ी देर विश्राम करने के बाद तकरीबन 3 से 3.30 के बीच कुंडा एयरपोर्ट से कहलगांव(भागलपुर) के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें