लेकिन, एक माह से ज्यादा का समय बीत गया. लेकिन, अबतक कोई टीम जांच के लिए नहीं पहुंची है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन के निर्देशानुसार एएस कॉलेज प्रशासन द्वारा नगर थाने में धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. केस के आइओ द्वारा एएस कॉलेज प्रशासन से जांच के लिए आवश्यक कागजात की मांग की गयी थी. आइओ के अनुरोध पर कॉलेज प्रशासन द्वारा जांच से संबंधित सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध करा दिया गया है.
इससे पहले सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलसचिव द्वारा 09.01.2017 काे पत्र जारी कर कहा गया है कि 19.12.16 को अनुशासन समिति की बैठक एवं 20.12.16 को अभिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि नामांकित 99 छात्रों की जगह 100 छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है. यह आपराधिक मामला है. छात्र रीना कुमारी को बिना नामांकन के परीक्षा प्रपत्र भराया गया. इसलिए छात्रा सहित संलिप्त कर्मियों के विरुद्ध विधिसम्मत आपराधिक मामला दर्ज करायें. ताकि घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. पुन: आठ फरवरी को कुलसचिव ने पूरे मामले को धोखाधड़ी करार दिया था. साथ ही कहा गया था कि इस घटना से महाविद्यालय की छवि धूमिल हुई है. इसलिए विधिक परामर्श की आवश्यकता नहीं है. तुरंत वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ करें.