जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह आसपास के ग्रामीण शौच के लिए नदी की ओर गये थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने युवक का शव देखा और इसकी सूचना जसीडीह पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर जसीडीह थाना से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ दुष्यंत सिंह, एएसआइ संजय सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने शव के पास से खून से सना हुआ तीन तौलिया भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इन तौलिया से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने इस युवक की हत्या किसी वाहन में की गयी है. साथ ही शव को छुपाने के नीयत से पुल के नीचे शव को फेंक कर भाग गया होगा. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि संभवतः किसी चार पहिया वाहन का चालक हो सकता है. घटना को लेकर एसआइ के बयान हत्या व शव छुपाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.