सारठ : थाना के फसियाबाद गांव में सीनियर ऑडिट ऑफिसर कुलदीप झा के घर में चोरी हो गयी है. देवघर में पदस्थापित कुलदीप झा ने बताया कि दो दिन पूर्व माता-पिता को देवघर स्थित अपने निवास ले गये थे.
गांव का घर बंद था. चोरों ने पीछे के गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर दोनों कमरे में रखा ट्रंक का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी नगदी व जेवरात, बर्तन व कपड़े सभी चोरी कर ली. सुबह गांव के लोगों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी. घर आकर देखे तो सारा सामान बिखरा है. घर के पिछवाड़े के खेत में बक्सा टूटा हुआ फेंका गया है. कुछ बर्तन बिखरा पड़ा है.
मिलान करने पर एक तोला सोना का हार, कान का कुंडल एक जोड़ा, चांदी दस भर, दस हजार की नकदी, कुछ महत्वपूर्ण कागजात, बर्तन, कपड़ा एवं अन्य सामान गायब मिले. चोरी हुए सामानों की कीमत करीब एक लाख पचास हजार की होगी. इस बाबत कुलदीप झा के पिता मुनीश्वर प्रसाद झा ने सारठ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 27/2017 धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कराया. इधर, थाना प्रभारी एनडी राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. ग्रामीण मोहन झा, दिलीप झा, कपिल झा समेत कइयों ने पुलिस से कहा कि आज तक इस गांव में एक चौकीदार तक नहीं आता है. गश्ती के बाबत तो कोई जानते भी नहीं.