फ्रैक्चर इतना गंभीर था कि पैर की हड्डी बाहर आ गयी व खून बहने लगा. इससे वह भागने में पूरी तरह असमर्थ हो गया. पुलिस ने फुलेश्वर को इलाज के लिए रात में ही सदर अस्पताल लाया. अभी कुंडा स्थित प्राइवेट क्लीनिक में फुलेश्वर का इलाज पुलिस कस्टी में चल रहा है. अभिरक्षा के लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
फुलेश्वर का कहना है कि वह पुलिस को देख खुद नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इतने में पुलिस के जवानों द्वारा चिल्लाते हुए पकड़कर मारपीट करने बात कही जा रही थी, इस भय से छत से कूदना पड़ा. बताते चलें कि पिछले दिनों मोहनपुर हॉल्ट के पास भीम यादव की हत्या बम मारकर की गयी थी. पुलिस इस हत्याकांड में भीम के पुराने विवादों को भी अनुसंधान के दायरे में लायी है.
पिछले कुछ माह पहले भीम से गांव में किन-किन लोगों का विवाद हुआ था व किन कारणों से विवाद था, इन सब बिंदुओं की जांच चल रही है. इस मामले में दहीजोर गांव के युवक से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला. इस हत्याकांड में दो आरोपित गुड्डु यादव व नरेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.