24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से हेमलाल मुर्मू व झामुमो से साइमन ने किया नामांकन दाखिल

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. अंतिम क्षण में झामुमो ने साइमन पर खेला दावं देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से हेमलाल मुर्मू, झामुमो से साइमन मरांडी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं झामुमो से टिकट की आस लगाये बैठी दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियों को न तो झामुमो […]

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. अंतिम क्षण में झामुमो ने साइमन पर खेला दावं

देवघर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से हेमलाल मुर्मू, झामुमो से साइमन मरांडी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं झामुमो से टिकट की आस लगाये बैठी दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियों को न तो झामुमो ने टिकट दिया और न ही भाजपा ने. निराश होकर पहली पत्नी युनिकी युडौरा हांसदा व दूसरी पत्नी निशा शबनम हांसदा, दोनों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा भर दिया है. इसके अलावा झाविमो ने किस्टो सोरेन को मैदान में उतारा है. इस तरह उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. एक ओर दिवगंत विधायक की दोनों पत्नी के मैदान में आने से झामुमो और भाजपा के लिए यह चुनाव काफी मुश्किल हो गया है, वहीं भाजपा और झामुमो दोनों ने
भाजपा से हेमलाल…
अपने पूर्व में हारे हुए प्रत्याशी पर दावं खेला है.
ज्ञात हो कि हेमलाल मुर्मू भी भाजपा के टिकट पर 2014 का चुनाव बरहेट विधानसभा सीट से हार चुके हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी के रूप में साइमन मरांडी भी लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से पिछला चुनाव हारे हुए हैं. इस तरह से देखा जाये तो लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में कड़ी टक्कर होने वाली है.
अंतिम क्षण तक दोनों पत्नियों ने किया टिकट का इंतजार
लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियों ने अंतिम क्षण तक झामुमो से टिकट का इंतजार किया. जब हेमंत सोरेन ने घोषणा कर दी कि झामुमो के प्रत्याशी साइमन होंगे. तब निराश होकर दोनों पत्नियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल कर दिया. दोनों ने परचा दाखिल करने के बाद प्रेस से बात की और हेमंत, स्टीफन व अन्य झामुमो नेताओं पर जमकर बरसीं. पहली पत्नी यूनिकी युडोरा हांसदा ने हेमंत व स्टीफन पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
नामांकन में बड़े नेता ने की शिरकत
उधर, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल के नामांकन के लिए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री डॉ लोइस मरांडी, विधायक राजमहल अनंत ओझा, गोड्डा विधायक अमित मंडल सहित कई नेता शामिल हुए. जबकि झामुमो प्रत्याशी के रूप में साइमन के नामांकन में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा, स्टीफन मरांडी सहित कई नेताओं ने शिरकत की.
कुल 12 प्रत्याशियों ने भरा परचा
लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 12 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है.
हेमलाल मुर्मू : भाजपा
साइमन मरांडी : झामुमो
यूनिकी यूडोरा हांसदा : निर्दलीय
निशा शबनम हांसदा : निर्दलीय
जॉन जंतु सोरेन : निर्दलीय
गया लाल देहरी : निर्दलीय
शिवचरण मालतो : निर्दलीय
गुपीन हेम्ब्रम : निर्दलीय
साइमन मरांडी : निर्दलीय भी
किस्टो सोरेन : झाविमो
हरिश्चंद्र हांसदा : समता पार्टी
ज्योतिष बास्की : निर्दलीय
दिवगंत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियों ने भी निर्दलीय परचा भरा
झाविमो के प्रत्याशी होंगे किस्टो सोरेन
युनिकी हांसदा ने झामुमो पर लगाया धोखा देने का आरोप
कुल 12 ने किया नामांकन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें