देवघर : जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में पुस्तक मेला कमेटी एवं आकांक्षा प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक हुई. जिले के सभी कोटि के हाइस्कूलों में पुस्तकों की खरीदारी के लिए आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर कैंपस में दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन 27 एवं 28 मार्च को करने का निर्णय लिया गया.
स्टॉल पर टेक्टस बुक के अलावा साहित्य, झारखंड की भौगोलिक व एतिहासिक महत्ता पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेेगी. पुस्तक मेले में आने वाले प्रकाशकों के नामों पर अंतिम रूप से 23 मार्च को आयोजित बैठक में लिया जायेगा. इस बैठक में साइंस कीट की खरीदारी पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. नये शैक्षणिक सत्र में आकांक्षा कोचिंग सेंटर (देवघर व मधुपुर) में निर्धारित सीटों पर दाखिले के लिए 21 मार्च को प्रवेश टेस्ट का आयोजन आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर में किया जायेगा.
परीक्षा में इंगलिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथस व बॉयोलॉजी विषय से 20-20 अंकों के कुल 100 सवाल पूछा जायेगा. प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. बैठक में शिक्षक शिवेंद्र प्रसाद सिंह, सचिन कुमार, अरनव चटर्जी, प्रेम शंकर सिंह, अनिल कुमार, प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह, प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ शंकर प्रसाद सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक राज नारायण खवाड़े आदि उपस्थित थे.