।।हाल : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का।।
देवघरः जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं व 12वीं में दाखिले के लिए कुल 800 सीटें है. लेकिन, पढ़ाई के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं. कक्षा छह से आठवीं तक की पढ़ाई के लिए नियोजित किये गये शिक्षिका के कंधों पर ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई का जिम्मा है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 10-11 से कक्षा 11वीं व 12वीं तक की कक्षा का विस्तार किया गया. लेकिन, शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है. इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ जिले के परीक्षा परिणाम पर भी पड़ रहा है.
मानव संसाधन विकास विभाग का संकल्प
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के केंद्रीय सहायता से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (कक्षा छह से आठवीं तक) की स्थापना की गयी. तीन मार्च 2010 को सभी विद्यालय को कक्षा 10वीं तक उत्क्रमित किया गया. शैक्षणिक सत्र 10-11 में विद्यालय में 11वीं व 12वीं तक की पढ़ाई की मंजूरी मिली.