दुकानदार के अनुसार करीब नौ लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग के कर्मी व कुंडा थाना की पुलिस आग से हार्डवेयर दुकान के गोदाम में हुई क्षति का आकलन करने में जुटी है. आसपास के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते गोदाम की आग में काबू नहीं पाया गया होता तो दुकान समेत आसपास के मुहल्ले के घरों में बड़ी क्षति हो सकती थी. मुहल्ले वालों का कहना था कि घटना के पूर्व सामने ट्रांसफर्मर में भी शॉर्ट हुआ था और जोरदार आवाज सुनाई दी थी.
Advertisement
घटना. सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
देवघर: कुंडा थानांतर्गत करनीबाग स्थित शिवा सेनेट्री एंड हार्डवेयर दुकान के गोदाम में होली के दिन सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. दुकान के पीछे मुहल्ले की एक महिला घर से अपना गेट बंद करने निकली तो उसकी नजर उक्त गोदाम से निकल रहे धुएं पर गयी. तुरंत […]
देवघर: कुंडा थानांतर्गत करनीबाग स्थित शिवा सेनेट्री एंड हार्डवेयर दुकान के गोदाम में होली के दिन सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. दुकान के पीछे मुहल्ले की एक महिला घर से अपना गेट बंद करने निकली तो उसकी नजर उक्त गोदाम से निकल रहे धुएं पर गयी. तुरंत उसने परिजनों को बताया. इसके बाद उसके परिजनों ने दुकान मालिक महेश राय को मोबाइल पर सूचित किया. सूचना मिलते ही महेश के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
तब तक स्थानीय लोग भी काफी संख्या में जुट गये थे. पहले लोगों ने बाल्टी से पानी देकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हार्डवेयर दुकान में रखे स्नोसेम व अन्य केमिकल आदि में आग पूरी तरह पकड़ चुका था, जो नियंत्रित नहीं हो पा रहा था. उधर, कुंडा थाना समेत अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी गयी थी. करीब आधे घंटे बाद दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पहुंचे और आग को बुझाया. हालांकि गोदाम में रखा रंग मिलाने की मशीन समेत पाइप, टंकी, केमिकल, पुटी आदि काफी सामान जल चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement