21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 गांव के सैकड़ों परिवार को मिलेगा शुद्ध पेयजल

आराजोरी व पथरडडा पंचायत के घर घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल पथरडडा में बनेगा आइटीआई व पावर सब स्टेशन सारठ : 11.75 करोड़ की लागत से शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आराजोरी व पथरडडा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रखंड कोई गांव ऐसा नहीं […]

आराजोरी व पथरडडा पंचायत के घर घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

पथरडडा में बनेगा आइटीआई व पावर सब स्टेशन
सारठ : 11.75 करोड़ की लागत से शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आराजोरी व पथरडडा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रखंड कोई गांव ऐसा नहीं होगा जो शुद्ध पेयजल से वंचित रहेगा. प्रकृति ने सारठ प्रखंड की तीन बड़ी बड़ी अजय, जयंती व पतरो नदी दी है. जिसका अबतक उपयोग नहीं हो पाया था. पानी, बिजली, रोड, पुल के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. अभी आठ- आठ जलापूर्ति योजना और होने वाली है.
मंत्री ने कहा कि आज कुछ विकास विरोधी लोग योजना में लगे शिलापट्ट तोड़ देते हैं जो उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. मंत्री ने कहा कि सारठ व पालाेजोरी के लगभग 250 गांवों मे भी पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वृहत जलापूर्ति योजना पर काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इन योजना की कुल लागत 200 से 250 करोड़ रुपये होगी.
इस अवसर पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता रघुनंदन शर्मा, कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी, जेई राकेश रोशन, समन्वयक अनंत कुमार सिंह, संवेदक गौतम कुमार, रतन कुमार गुप्ता, भाजपा के रवि तिवारी, बदरी सिंह, परमानंद राय, संजय राय, अधीर राय, उपमुखिया निशाकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप वर्मा, विष्णु राय, चंदन सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें