राइस मिल मालिक धनंजय सिंहानियां ने इस मामले में मोहनपुर थाना कांड संख्या 59/ 17 कंप्यूटर ऑपरेटर सुधीर यादव, उनके भाई साहेब यादव (दोनों ग्राम-बलीडीह ), धान आपूर्तिकर्ता पंकज यादव, गौतम कुमार उर्फ मुरारी यादव (दोनों ग्राम-कुसुमडीह) समेत तीन ट्रक चालकों पर धोखाधड़ी कर 10 लाख रूपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
वजन किये बगैर करा दिया 10 लाख भुगतान, सात पर एफआइआर दर्ज
देवघर: बंधा स्थित पीडीआरडी राइस मिल में धान खरीदारी में स्टॉफ व आपूर्तिकर्ता की मिलीभगत से 10 लाख रूपये की हेराफेरी की गयी है. राइस मिल के कंप्यूटर ऑपरेटर ने बगैर वजन किये वास्तविक से कम धान ट्रक पर लोड कर राइस मिल मालिक से भुगतान ले लिया. यह धोखाधड़ी तीन ट्रक धान में की […]
देवघर: बंधा स्थित पीडीआरडी राइस मिल में धान खरीदारी में स्टॉफ व आपूर्तिकर्ता की मिलीभगत से 10 लाख रूपये की हेराफेरी की गयी है. राइस मिल के कंप्यूटर ऑपरेटर ने बगैर वजन किये वास्तविक से कम धान ट्रक पर लोड कर राइस मिल मालिक से भुगतान ले लिया. यह धोखाधड़ी तीन ट्रक धान में की गयी है.
राइस मिल मालिक धनंजय सिंहानियां ने इस मामले में मोहनपुर थाना कांड संख्या 59/ 17 कंप्यूटर ऑपरेटर सुधीर यादव, उनके भाई साहेब यादव (दोनों ग्राम-बलीडीह ), धान आपूर्तिकर्ता पंकज यादव, गौतम कुमार उर्फ मुरारी यादव (दोनों ग्राम-कुसुमडीह) समेत तीन ट्रक चालकों पर धोखाधड़ी कर 10 लाख रूपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
राइस मिल मालिक श्री सिंहानियां के अनुसार राइस मिल में कंप्यूटरकृत कांटा लगाया गया है, जिसके माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आपूर्तिकर्ता का धान वजन कर वजन सिलिप दिया जाता है.
उसके बाद स्टॉफ द्वारा बोरे की गिनती व धान संग्रह की सूचना मालिक को दी जाती है, तब आपूर्तिकर्ता को भुगतान किया जाता है.
पुलिस को मालिक ने सौंपा सीसीटीवी फुटेज
विगत दो माह से कंप्यूटर ऑपरेटर सुधीर यादव व उसके भाई साहेब यादव गोदाम में धान उतरवाने व बोरी की गिनती काम करता था, दोनों ने धान आपूर्तिकर्ता पंकज यादव व गौतम कुमार उर्फ मुरारी यादव की मिलीभगत से ट्रक नंबर(जेएच15 जी-6351),(जेएच15एम-4973)व (जेएच15एम-1316)में वास्तविक से कम धान लोड कर बगैर कांटा कराये पहले ट्रक के वजन से लगभग 30 सेकेंड के अंतराल में अन्य दोनों ट्रकों का बगैर वजन कराये कंप्यूटर जनित गलत वजन स्लीप के जरिये ट्रक को गोदाम में प्रवेश कराया. गोदाम प्रभारी साहेब यादव से बोरे की गलत गिनती की सूचना देकर धान की बगैर आपूर्ति किये धान का भुगतान मिल से करा लिया. इस धोखाधड़ी में ट्रक चालक की भी संलिप्तता मिली है. राइस मिल मालिक ने जब आपूर्ति किये गये धान व उत्पाद से मिलान किया तो राशि की हेराफेरी पाया गया. राइस मिल के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement