Advertisement
आक्रोश: विरोध का भी नहीं पड़ रहा असर, प्रशासन भी नहीं लगा पा रहा रोक, मनमाने ढंग से हो रहा बालू का उठाव
मधुपुर: पतरो नदी के बरगुनिया-मानपुर घाट से मनमाने तरीके से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा. खनन विभाग ने बालू उठाव के लिए इसके निकट ही कसाटी बेलटिकरी घाट का निविदा निकाल कर पट्टे […]
मधुपुर: पतरो नदी के बरगुनिया-मानपुर घाट से मनमाने तरीके से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा. खनन विभाग ने बालू उठाव के लिए इसके निकट ही कसाटी बेलटिकरी घाट का निविदा निकाल कर पट्टे पर दिया है. कसाटी व बेलटिकरी घाट के पास बालू निकालने में हो रही परेशानी को देखते हुए बालू उठाने वाली कंपनी बरगुनिया घाट से बालू का अवैध उठाव कर रही है. नियमित रूप से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक व ट्रैक्टर का बालू उठाव कर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है.
ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकारियों से नदी में मापी भी करायी गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बाद भी बालू को उठाव करने वाली कंपनी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उच्च स्तरीय पुल के नजदीक से बालू का उठाव कर रही है. वहीं पतरो नदी के लोहराजोर घाट के पास भी उच्च स्तरीय पुल के पास से बालू का उठाव हो रहा है.
अंचल अधिकारी भी लिख चुके हैं पत्र
वर्तमान सीओ संतोष कुमार सिंह लोहराजोर घाट के पास बालू उठाव का पट्टा रद्द करने के लिए पूर्व में ही वरीय अधिकारियों को लिख चुके हैं. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना प्रशासन के उदासीन रवैया बताता है.
कहते हैं खनन पदाधिकारी
जिला खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक ने कहा कि किसी भी कंपनी या संवेदक को निर्धारित स्थल से ही बालू का उठाव करना है. अगर ऐसा नहीं होता है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement