17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कर अपराधियों ने संचालक से 2.75 लाख लूटे

चितरा: थाना क्षेत्र के दुमदुमी सीएचपी संचालक जवाहर दास से सोमवार को दो नकाबपोश अपराधियों ने 2.75 लाख रुपये लूट लिये. जवाहर ने घटना की सूचना चितरा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही चितरा पुलिस पहुंची व घटना की जानकारी ली. भुग्तभोगी ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर लगभग 12.30 चितरा थाना […]

चितरा: थाना क्षेत्र के दुमदुमी सीएचपी संचालक जवाहर दास से सोमवार को दो नकाबपोश अपराधियों ने 2.75 लाख रुपये लूट लिये. जवाहर ने घटना की सूचना चितरा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही चितरा पुलिस पहुंची व घटना की जानकारी ली. भुग्तभोगी ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर लगभग 12.30 चितरा थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक दिग्घी से पैसा निकासी कर वापस दुमदुमी जा रहे थे. तभी रास्ते में दो नकाबपोश अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर जोरिया के पास रोका और मारपीट की.
सूचना पर पहुंची पुलिस
अपराधियों ने उसके सारे रुपये, सैमसंग मोबाइल, एटीएम कार्ड, चेकबुक व बाइक की चाबी लेकर फरार हो गये. उन्होंने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल करमाटांड़ थाना बताकर उक्त थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.
कार्रवाई के बजाय पुलिस ने दिखायी सुस्ती
सीएचपी संचालक से लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची चितरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने के बजाय घटनास्थल करमाटांड़ थाना क्षेत्र बताकर भुग्तभोगी को वहां मामला दर्ज कराने को कहा. यदि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीमावर्ती थाना की पुलिस को सूचना देती व खुद छानबीन में जुटती तो शायद कोई सफलता हाथ लग सकती थी. लेकिन पुलिस थाना की सीमा में ही उलझ कर रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें