परीक्षण के तौर पर पहले लगायी जायेगी दो मशीन
Advertisement
किफायती दर पर रेलवे उपलब्ध करायेगा शुद्ध पानी
परीक्षण के तौर पर पहले लगायी जायेगी दो मशीन जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुल छह मशीन लगाने की है योजना जसीडीह : जसीडीह स्टेशन पर रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को किफायती दर पर शुद्ध पेजयल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए स्टेशन में आइआरसीटीसी की ओर से छह वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. […]
जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुल छह मशीन लगाने की है योजना
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन पर रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को किफायती दर पर शुद्ध पेजयल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए स्टेशन में आइआरसीटीसी की ओर से छह वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर दो, दो और तीन पर दो तथा चार और पांच पर एक-एक वाटर वेंडिग मशीन लगाया जायेगा. इस मशीन के जरिये यात्रियों को शुद्ध पेयजल काफी सस्ते दर पर मिलेगी. इस मशीन से पांच रुपये में एक लीटर पानी लगेगा, वहीं बोतल के साथ एक लीटर पानी के लिए आठ रुपये देने होंगे. इसी तरह 20 रुपये में पांच लीटर पानी दिया जायेगा. यदि यात्री बोतल सहित पानी लेना चाहते हैं
तो उन्हें पांच रुपये अलग से देना होगा. जानकारी के अनुसार, मशीन से मिलने वाला पानी पूर्ण रूप से सात स्टेज पर फिल्टर कर वैक्टिरीया रहित ठंडा पानी होगा, जो सभी मानकों के अनुरूप होगा. आइआरसीटीसी जसीडीह स्टेशन परिसर में छह वेंडिग मशीन लगाने की तैयारी में है तथा वर्तमान में परीक्षण के तौर पर दो मशीन एक व दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के लिए रेल प्रशासन की ओर से मुफ्त पेयजल की व्यवस्था भी है. बताते चलें कि आसनसोल डिवीजन में सर्वप्रथम आसनसोल में यह मशीन लगाया गया था तथा दूसरा जसीडीह प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा है. इस संबंध में सीटीआइ गौतम प्रसाद ने बताया कि इस मशीन के जरिये रेल यात्रियों को सस्ता तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने की पहल रेलवे की ओर से की जा रही है. इससे यात्रियों को सस्ते दर पर शुद्ध पेयजल मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement