लर्निंग लाइसेंस पर मालवाहक गाड़ी चलाते पकड़ाया
Advertisement
चेकिंग में पकड़े जाने पर किया थाना में हंगामा
लर्निंग लाइसेंस पर मालवाहक गाड़ी चलाते पकड़ाया देवघर : यातायात पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान लर्निंग लाइसेंस पर मालवाहक गाड़ी चलाकर आ रहा एक युवक पकड़ा गया. पहले तो उसके पास गाड़ी के बीमा की कागजात नहीं थी. उतरने कहा गया तो वह आवेश में आ गया. तुरंत उसने मालिक को फोन […]
देवघर : यातायात पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान लर्निंग लाइसेंस पर मालवाहक गाड़ी चलाकर आ रहा एक युवक पकड़ा गया. पहले तो उसके पास गाड़ी के बीमा की कागजात नहीं थी. उतरने कहा गया तो वह आवेश में आ गया. तुरंत उसने मालिक को फोन कर दिया. इस दौरान हंगामा की स्थिति बन गयी. यातायात पुलिस ने अपनी चालक के सहारे उक्त मालवाहक गाड़ी को थाना लाया. चालक यातायात पुलिस पर मारपीट करने व अवैध रुपया मांगने का आरोप लगा रहा था. इसी बीच गाड़ी का मालिक भी थाना पहुंचा और अवैध रुपया मांगने का आरोप लगाने लगा. इस दौरान यातायात इंस्पेक्टर श्यामदेव उरांव ने गाड़ी चालक व मालिक का आरोप मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया है. चेकिंग में चालक व मालिक द्वारा सहयोग करने के बजाय हंगामा खड़ा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement