देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन में कक्षा सातवीं के छात्रों को विदाई दी गयी. साथ ही शैक्षणिक सत्र 2016-17 में वर्ग सात में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. विदाई समारोह में कक्षा छह के छात्रों ने मुख्य रूप से शिरकत की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी सातर के प्राचार्य आरसी शर्मा थे. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा सातवीं के छात्रों को तिलक, आरती, पुष्प गुच्छ, कलम व मोमेंटो प्रदान कर किया गया.
प्राचार्य आरसी शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक माहौल व अनुशासन की भी प्रशंसा की. जूनियर विंग के प्राचार्य एके प्रखर ने कहा कि बच्चों के साथ नौ वर्षों के अनुभवों को गीत के माध्यम से रखा. कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता, रानी, पूजा द्वारी, विश्वरंजन झा, विनीता भूषण, रिंपा विश्वास, मनोज प्रसाद, डीके सिंह, रामनाथ प्रसाद, एसबी सिंह सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी आदि मौजूद थे. पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे : समारोह में संजना, राजदीप, आयुषी, चिन्मय, भावना झा, अजका सदफ, ज्योति, राहुल, शालिनी, निधि रंजना, सोनू कुमार, सौम्या, स्नेहा, प्रानू प्रांजल, पल्लवी, प्रियांशु, अतुल राज को पुरस्कृत किया गया.