रामगढ़ : गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसके लिए प्रशासन कृतसंकल्प है. श्री सिन्हा ने बीती रात रामगढ़ प्रखंड के डांडो पंचायत के ग्रामीणों से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि कहा कि गांव का रोजगार गांव के लोगों के हाथ होगा. इनके लिए मनरेगा कार्य, कौषल विकास, जॉब कार्ड, मत्स्य, मुर्गी एवं बकरी पालन को बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सखी मंडल को सुदृढ़ करते हुए नए सखी मंडल भी बनाये जायेंगे.
वे नक्सल प्रभावित डांडो पंचायत बीती शाम पहुंचे थे. देर रात तक ग्रामीणों के साथ बातचीत कर पंचायत की समस्याओं और विकास के लिए उनकी प्राथमिकताओं को जानने का प्रयास किया. पंचायत भवन से ही जिले के विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण संचिकाओं का निष्पादन किया. सुरक्षा सहित अन्य पहलुओं को लेकर देर रात पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जायजा लिया. बता दें कि 24 जनवरी को ही मुख्य सिचिव राजबाला वर्मा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए दुमका जिला के लिए गठित 4 फोकस क्षेत्र के 16 गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा की थी. मुख्य सचिव ने गांवों में रात्रि विश्राम करने एवं ग्रामीण जीवन का हिस्सा बनकर उनके दुखदर्द और उनकी उम्मीदों को जानने की अपील की थी.