पुलिस को दिये बयान में कहा है सौरभ ने
Advertisement
सागर आैर बंटा ने सौरभ को मारी थी गोली
पुलिस को दिये बयान में कहा है सौरभ ने संदीप तुरी व छोटू धपरा की भी संलिप्तता बताया है घटना में ममेरा भाई कुंदन के साथ पल्सर से ट्यूशन जा रहा था सौरभ घटना के चश्मदीद से भी पुलिस ने की पूछताछ देवघर : सदर अस्पताल पहुंचने के बाद सौरभ दर्द से कराह रहा था. […]
संदीप तुरी व छोटू धपरा की भी संलिप्तता बताया है घटना में
ममेरा भाई कुंदन के साथ पल्सर से ट्यूशन जा रहा था सौरभ
घटना के चश्मदीद से भी पुलिस ने की पूछताछ
देवघर : सदर अस्पताल पहुंचने के बाद सौरभ दर्द से कराह रहा था. इंजेक्शन-दवा लगाकर डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया तो थोड़ी राहत मिली. इसके बाद उसने घटना को लेकर नगर थाना की पुलिस को अपना बयान रिकाॅर्ड कराया. पुलिस को दिये बयान में सौरभ शृंगारी पिता पूर्णानंद शृंगारी साकिन बीएन झा पथ हिंदी विद्यापीठ के समीप निवासी ने कहा है कि घटना के पूर्व करीब 11 बजे अपने ममेरा भाई कुंदन झा के साथ ट्यूशन पढ़ने पल्सर बाइक से निकला.
रास्ते में चिल्ड्रेन पार्क के पास धोबिया तालाब जाने वाली पीसीसी पथ पर पीपल पेड़ के समीप में जलसार रोड पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप निवासी सागर राउत सहित पुरनदाहा निवासी बंटा यदव, बाजला चौक होलीडे होम के समीप निवासी संदीप तुरी व क्लब ग्राउंड बस स्टैंड के समीप निवासी छोटू धपरा ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज शुरू किया. सागर व बंटा ने हाथ में लिये पिस्तौल से गोली चला दी. बाइक छोड़ कर भागना चाहा तो एक गोली उसकी बायीं हथेली व दूसरी गोली कमर में लग गयी. वहीं गिर पड़ा. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में मौजूद घटना के चश्मदीद से भी पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी ली है.
एक गोली लगी बायीं हथेली में, दूसरी गोली कमर में लगी, घायल सौरभ के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान
देर रात दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना को लेकर नगर थाना में देर रात में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 106/17 भादवि की धारा 341, 323, 307, 34, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
छह माह पूर्व हुआ था झंझट
पुलिस को दिये बयान में यह भी जिक्र है कि सौरभ को छह माह पूर्व सागर राउत से झंझट हुई थी. उसी समय से वह धमकी दे रहा था. एक बार उसके साथ मारपीट भी किया था.
अस्पताल में जुटी परिजनों-संबंधियों की भीड़
घटना की जानकारी होते ही परिजनों-संबंधियों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी. घयल की मां भी रोते-बिलखते हुए वहां पहुंची. सभी ने सौरभ के ठीक हो जाने की बात कहते हुए उसकी मां को चुप कराया. डॉक्टर की सलाह पर सौरभ को एक यूनिट ब्लड चढ़ाते हुए बेहतर इलाज के लिये भेजा गया.
टेंटू तुरी हत्याकांड में नामजद है सागर व बंटा
सौरभ के गोलीकांड में आरोपित बना सागर राउत व बंटा यादव टेंटू तुरी हत्याकांड में भी नामजद आरोपित था. टेंटू हत्याकांड का मामला छोटू कुमार धपरा के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 683/16 भादवि की धारा 302, 307, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत 18 दिसंबर 2016 को दर्ज कराया गया था. उक्त कांड में सागर व बंटा को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement