देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर मुहल्ला स्थित आरएन बोस रोड निवासी एक बुजुर्ग ने फांसी लगा कर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान ध्रुव सोम (65) के रुप में की गयी है. परिजनों के मुताबिक, घर की छत में बने पंखा के हुक में प्लास्टिक रस्सी का फंदा बनाकर ध्रुव ने फांसी लगायी थी. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ मदन चौधरी व एसके बाजपेयी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि ध्रुव ने अवसाद के कारण ही फांसी लगायी. सुबह में उठकर परिजनों से बातचीत की और नाश्ता करने के बाद कमरे में चले गये. कुछ देर बाद पत्नी रिटायर शिक्षिका ने फंदे में झूलता देख दामाद मधुपुर निवासी कृष्णेंदु दास को सूचित किया. कृष्णेंदु ने बताया कि दो दिनों से वह भी ससुराल में ही था. सुबह में ही लोकल ट्रेन से घर पहुंचा ही था कि उक्त सूचना मिली. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.