जसीडीह : थाना क्षेत्र के बदलाडीह गांव में एक घर में घुसकर मारपीट व छिनतई करने सहित पिस्तौल के बट से मारकर घायल करने की घटना हुई है. इस दौरान पीड़ित पक्ष ने आरोपितों से पिस्तौल छीन लिया, जिसे पुलिस ने पीड़ित की सूचना के बाद बरामद कर लिया है. इस संबंध में जसीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, गांव के मझली बेसरा ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वह अपने बेटी-दामाद के साथ औद्योगिक क्षेत्र के बदलाडीह गांव में रहती है.
आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर में गांव के प्रदीप मुर्मू, शिवचरण मुर्मू, चूरण मुर्मू, पांडा मुर्मू समेत अन्य उसके घर में घुस कर मारपीट करने लगे. साथ ही 10 हजार रुपये नगद, सोने व चांदी के जेवरात, अनाज समेत अन्य सामान ले भागे. घटना के दौरान आरोपितों ने यह धमकी दी कि यदि घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पूरे परिवार को एक साथ जिंदा जला देंगे. इस दौरान मेरे दामाद ने विरोध किया तो आरोपितों ने रिवाल्वर के बट से मारकर घायल कर दिया था. आरोपियों के भागने के क्रम में उनके हाथ से रिवाल्वर छीन लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित के घर से रिवाल्वर बरामद कर लिया है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है.