पालोजोरी : असना मोड़ में गुरुवार को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त हिंदी कीर्तन गायक हेमंत दुबे ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. असना मोड़ में महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम दिन हेमंत दूबे के कार्यक्रम देखने विभिन्न गांवों से काफी संख्या में लाेग आये थे.
हेमंत दुबे ने अपनी आवाज से लोगों की तालियां बटोरी., कई भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. कार्यक्रम में विष्णु राय समेत कमेटी के रोहित मंडल, संजय मंडल, राजीव मंडल, अमित मंडल, पंकज मंडल, किशोर मंडल, संतोष मंडल, संजय साह, दिवाकर दत्ता, अजय दत्ता, राहुल मंडल, शंकर मंडल, अजय मंडल, सुमित मंडल, गिरधारी मंडल, पन्टिु मंडल, पियुष मंडल, नागो मंडल, रंजय मंडल, अनिल मंडल, प्रमोद मंडल आदि थे.