देवघर : नगर थानांतर्गत बावनबीघा मुहल्ले से चोरों ने एक ग्लैमर बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरवा निवासी राजेंद्र राणा ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 14 फरवरी की शाम में उसने बावनबीघा मां ललिता अस्पताल के समीप निवासी सत्येंद्र के घर के सामने अपनी ग्लैमर बाइक (जेएच 21 डी 6444) को हैंडिल लॉक कर खड़ी किया.
इसके बाद उनसे मिलने घर के अंदर चला गया. मिल कर बाहर निकला तो उक्त स्थल पर से अपनी बाइक गायब पाया. खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला तब शिकायत देने थाना पहुंचा. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 100/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.