जनकपुरी में बारातियों का हुआ आवभगत
Advertisement
सीता-राम विवाह देख मंत्र-मुग्ध हुए लोग
जनकपुरी में बारातियों का हुआ आवभगत पालोजोरी : हटिया परिसर में 30 साल बद चल रही रामलीला को लेकर लोगों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है. रामलीला के आठवें दिन राम-सीता विवाह का मंचन किया गया. विवाह प्रसंग देखने के लिए रामलीला परिसर में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. बेगुसराय के श्री […]
पालोजोरी : हटिया परिसर में 30 साल बद चल रही रामलीला को लेकर लोगों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है. रामलीला के आठवें दिन राम-सीता विवाह का मंचन किया गया. विवाह प्रसंग देखने के लिए रामलीला परिसर में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. बेगुसराय के श्री शिवशंकर रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा जिस सजीवता के साथ राम-सीता के विवाह प्रसंग का मंचन किया गया उसने लोगों का मन मोह लिया. मंचन के क्रम में जनकपुरी के राजा महाराज जनक द्वारा बारातियों के स्वागत का प्रसंग दिखाया गया. स्थानीय दर्शक भी इस क्रम में खुद को सराती-सा महसूस करने लगे.उन्होंने बरातियों का स्वागत व आवभगत किया. रामलीला मंडली के कलाकार भी दर्शकों के लगाव को देखते हुए पूरी संजीदगी से रामलीला कर रहे हैं.
सेवा निवृति के बाद भी बीइइओ निपटा रहे हैं फाइल!
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement