लेकिन आये दिन पाइप में छेद कर तेल चुराया जाता है. 2016 में जिला क्षेत्र में दो बार चोरी की घटना हुई. 2017 में अब तक दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. अधिकारियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक से चोरों को कड़ी सजा दिलाने और सीसीए लगाने की मांग की. कहा कि चोरी के लिए पाइप के वाॅल्व को खोला जाता है, जिससे रिसाव होने पर बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
Advertisement
क्रूड आॅयल की चोरी करनेवालों पर हो बड़ी कार्रवाई, पाइप लाइन को मिले सुरक्षा
जसीडीह: जसीडीह के आइओसी के टर्मिनल में बुधवार को क्रूड ऑयल की सुरक्षा समन्वय को लेकर पुलिस पदाधिकारियों और कंपनी के वरीय अधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में इंडियन ऑयल के डीजीएम (बरौनी) बीके चौधरी ने पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश झा को बताया कि झारखंड में 22 थाना क्षेत्रों में 200 किलोमीटर क्रूड ऑयल […]
जसीडीह: जसीडीह के आइओसी के टर्मिनल में बुधवार को क्रूड ऑयल की सुरक्षा समन्वय को लेकर पुलिस पदाधिकारियों और कंपनी के वरीय अधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में इंडियन ऑयल के डीजीएम (बरौनी) बीके चौधरी ने पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश झा को बताया कि झारखंड में 22 थाना क्षेत्रों में 200 किलोमीटर क्रूड ऑयल पाईप बिछा है.
डीआइजी ने दिया निर्देश : डीआइजी ने पुलिस को तेल चोरों पर विशेष नजर बनाये रखने का आदेश दिया. सभी थाना प्रभारियों को पहले की घटना की छानबीन कर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया. बैठक के पहले पुलिस उप महानिरीक्षक, एसपी देवघर ए विजया लक्ष्मी और जामताड़ा की एसपी जया रॉय ने परिसर में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडे, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, जसीडीह इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, देवघर टाउन थाना ए उपाध्याय, श्यामकिशोर महतो, समेत इंडियन ऑयल के प्रदीप महतो, राजीव बंदोपाध्याय, एके ठाकुर, सुनील अग्रवाल, समेत कई थाना प्रभारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement