19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब की सूचना पर खिजुरिया में बिहार एसटीएफ व बांका पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में स्पिरिट जब्त, सात हिरासत में

देवघर/जसीडीह: देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग स्थित खिजुरिया मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मोहनपुर व जसीडीह थानांतर्गत एक पानी फैक्ट्ररी परिसर और उत्पाद विभाग के लाइसेंस पर संचालित एक ड्रग लेबोरेटरी परिसर में बिहार एसटीएफ, बांका पुलिस एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस क्रम में करीब 15 ड्रम अल्कोहल स्पिरिट […]

देवघर/जसीडीह: देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग स्थित खिजुरिया मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मोहनपुर व जसीडीह थानांतर्गत एक पानी फैक्ट्ररी परिसर और उत्पाद विभाग के लाइसेंस पर संचालित एक ड्रग लेबोरेटरी परिसर में बिहार एसटीएफ, बांका पुलिस एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस क्रम में करीब 15 ड्रम अल्कोहल स्पिरिट बरामद किया गया.

वहीं अल्कोहल स्पिरिट से आधा भरा एक टैंकर को भी जब्त किया गया. साथ ही पानी फैक्ट्ररी परिसर में खड़ा एक ट्रक के डाला के अंदर बने गुप्त स्थान में छिपा कर रखा कई ड्रम स्पिरिट भी जब्त किया गया. उक्त सभी सामग्रियों की जब्ती सूची बनाकर बिहार एसटीएफ व बांका पुलिस द्वारा जसीडीह व मोहनपुर थाना को सुपुर्द किया गया. साथ ही इस संबंध में बिहार एसटीएफ टीम व बांका पुलिस द्वारा दिये जा रहे प्रतिवेदन के आधार पर अलग-अलग दो मामले मोहनपुर और जसीडीह थाना में दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

छापेमारी सोमवार रात से मंगलवार शाम तक जारी रहा. बिहार एसटीएफ के डीएसपी और बांका के डीएसपी मुख्यालय डीएन पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चल रहा था, जिसके सहयोग में सदर इंस्पेक्टर आरके सिन्हा सहित जसीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार व कई पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल भी मौजूद थे.
बांका के डीएसपी मुख्यालय डीएन पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि बिहार के बांका जिलांतर्गत बौंसी व बेगुसराय में अवैध शराब के बड़े खेप के साथ कुछ आरोपित पकड़े गये थे. उन आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि खिजुरिया के देवेंद्र उर्फ देबू के यहां अवैध स्पिरिट लाकर नकली शराब तैयार किया जाता है, जिसका सप्लाय बिहार के विभिन्न जिलों में हो रहा है. इसी सूचना पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश प्राप्त होने के बाद एसटीएफ व बांका पुलिस ने छापेमारी की है, जिसमें मोहनपुर व जसीडीह थाने की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. अवैध स्पिरिट से भरा टैंकर, ट्रक में छिपा रखा कई ड्रम स्पिरिट व लेबोरेटरी के सामने एक गोदाम से करीब 15 ड्रम अवैध स्पिरिट बरामद किया गया. इसके अलावे कुछ दवा वगैरह भी बरामद हुआ है.
जसीडीह व मोहनपुर थाना में दर्ज करायी जा रही है प्राथमिकी : प्राथमिकी की कार्रवाई मोहनपुर व जसीडीह थाना में करायी जा रही है. स्पिरिट छिपाकर रखे ट्रक को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा दोनों गाड़ियों के चालक-खलासी समेत करीब सात को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अब तक छापेमारी में यहां से कोई अवैध शराब बरामद नहीं हो सका है.
हरियाणा से मिजोरम ले जाना था स्पिरिट भरे टैंकर को, किस परिस्थिति में यहां पहुंचा, हो रही है जांच : जांच में पता चला है कि स्पिरिट भरा टैंकर हरियाणा के करनाल से अल्कोहल वेस्ट स्पिरिट लेकर मिजोरम जा रही थी. इसी क्रम में चालक और उप चालक बिचौलियों की मदद से सीडीपीएल लिमिटेड फैक्ट्री और खिजुरिया स्थित एक निजी पानी फैक्ट्री में स्पिरिट उतार रहा था. टैंकर वालों ने गढ़वा पुलिस द्वारा फाइन किये चालान को भी दिखाया है. पता लगाया जा रहा है कि स्पिरिट भरा टैंकर किस परिस्थिति में यहां पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें