मधुपुर: कुंडु बंगला में बंद पड़े एक घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी समेत लाखों की चोरी कर ली. घटना के संबंध में टिया गौस्वामी ने पुलिस को बताया कि वे अपने पति मुकुल गौस्वामी के इलाज के लिए सात फरवरी को कोलकाता ले गये थे. इस दौरान उनका घर में ताला बंद था. वे 12 फरवरी की रात घर लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है.
चोरों ने घर का सारा सामान साफ कर दिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने 30 हजार नकदी के अलावा डेढ़ लाख के सोने का जेवरात जिसमें एक चैन, दो बाला, चार चूड़ी, पांच जोड़ा कान बाली, दो अंगूठी व एचपी का लैपटॉप आदि सामान चुरा लिये हैं.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुंडु बंगला से ही एक युवक को हिरासत में लिया है. थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात से लोग दहशत में हैं. हाल के कुछ दिनों में चोर सक्रिय हुए हैं. जिस कारण घर खाली छोड़ कर कहीं जाने से भी लोग हिचकते हैं.