देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के लखना मुहल्ला अवस्थित सिल्वर ऑक कोठी की जमीन को लेकर टाइटिल सूट सिविल जज एक अजय कुमार सिंह की अदालत में दाखिल किया गया है जिसे टाइटिल सूट संख्या 4/2017 के तौर पर दर्ज कर लिया गया है. यह सूट मधुपुर निवासी प्रमोद गिरी ने दर्ज कराया है. इसमें प्रथम प्रतिवादी कुमुदिनी वेलफेयर ट्रस्ट बंगाल के विधान लाल दास , द्वितीय प्रतिवादी सज्जाद शेख, अब्दुल शेख, तृतीय प्रतिवादी सबरा खातून व नौशाद व प्रफोरमा डिफेंडेंट आशुतोष गिरी को बनाया गया है. प्रतिवादी मधुपुर के खलासी मुहल्ला,पथचपटी व लखना के रहने वाले है.
इस टाइटिल सूट में वादी ने दावा जताया है कि मौजा लखना के जमाबंदी नंबर 6 व 39 तुलसी गोसांय के नाम से मैकफर्सन सेटलमेंट में दर्ज था. गत सर्वे सेटलमेंट जो गेंजर्स सेटलमेंट के नाम से जाना जाता है में इसकी मापी नहीं हुई. यह अनसर्वड रह गया. पूरी जमीन बसौड़ी सत्व के होने का उल्लेख है. इसके अलावा कई अन्य मौजा में भी जमीन है.
जमीन को कुमुदिनी वेलफेयर ट्रस्ट के नाम पर देखभाल के लिए दिया गया था. इस जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बेचा जा रहा है. इस पर त्वरित कार्रवाई करने व जमीन का मालिकाना हक निर्धारण के लिए यह मामला दाखिल किया गया है. सूट का वैल्यू लगभग चार लाख आंका गया है व रकवा करीब पांच छह एकड़ दर्शायी गयी है. इसे स्वीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए रखा गया है.