देवघर : शुक्रवार को पंडित बीएन झा पथ स्थित मानसरोवर के समीप एक विवादित भूमि को लेकर हुई मारपीट-छिनतई कांड में नगर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित रामचंद्र झा को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी हो कि घटना में ललित मिश्रा के सिर में गंभीर चोट लगी थी.
घटना को लेकर ललित की पत्नी मोनिका मिश्रा ने पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी रामचंद्र झा सहित पुत्र उमेश चंद्र झा, राजेश झा व बिहारी मिश्र के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 86/17 भादवि की धारा 341, 323, 447, 325, 307, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कराया था.