30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीयर निर्माण से किसान होंगे आत्मनिर्भर: रणधीर सिंह

चितरा: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को लगभग आठ करोड़ की राशि से निर्माण होने वाले सड़क व बीयर की आधारशिला रखी. कृषि मंत्री ने कहा कि बीयर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से किसान आत्मनर्भिर बनेंगे. सारठ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार बीयर योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. इस योजना […]

चितरा: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को लगभग आठ करोड़ की राशि से निर्माण होने वाले सड़क व बीयर की आधारशिला रखी. कृषि मंत्री ने कहा कि बीयर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से किसान आत्मनर्भिर बनेंगे. सारठ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार बीयर योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. इस योजना के सफल होने से सारठ के विभिन्न जोरिया में बीयर का निर्माण कराया जायेगा. इससे जल संरक्षण तो होगा ही, साथ ही किसान अपने खेतों में पटवन कर सकेंगे.
दुधिचुआं में सड़क शिलान्यास के दौरान कहा कि पूर्व विधायक बगल में रहते हुए भी चितरा से धमना भाया बरमरिया, दुधिचुआं सड़क निर्माण नहीं करा सके. जिससे ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
मंत्री ने आसनबनी गांव में लगभग 83 लाख की लागत से बनने वाले आसनबनी अमजोरा पथ का शिलान्यास किया. नोनी गांव स्थित कैनाल में 1.28 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले सिकटिया से हेठबहियार होते हुए अमजोरा, आसनबनी, नौनी, चुरूलिया सड़क, 1.41 करोड़ की लागत से चितरा से बरमरिया दुधिचुआं, धमना रोड, 1.25 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले जरूवाडीह व सिकदारडीह जोरिया के बीच बीयर निर्माण, 1.27 करोड़ की लागत से कोयरीजमुआ जोरिया में बीयर नर्मिाण, 1.30 करोड़ की लागत से लखनपुर जरमुंडी जोरिया में बीयर निर्माण की अधाराशिला रखी.
मौके पर महेंद्र प्रसाद राणा, गुरूदेव भंडारी, मंजीत चौधरी, प्रतिनिधि सीताराम महतो, उमेश सिंह, जयनंदन सिंह, सुकुमार मंडल, दिलीप शर्मा, प्रमोद सिंह, रमेश दत्ता, दीपक दत्ता, गोपाल दत्ता, जयदेव दत्ता, बदन दत्ता, बमकेष दत्ता, पलटन राणा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें