एक आरोपित सारावां के
Advertisement
पिस्तौल के साथ पकड़े गये छह आरोपित देवघर के
एक आरोपित सारावां के प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ने दी विस्तृत जानकारी गिरफ्तर आरोपितों में मकान मालिक नंदकिशोर दास भी है शामिल देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया स्स्थित नंदकिशोर दास के बाउंड्रीवाल के समीप छापेमारी कर सात आरोपितों को अवैध देसी पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया था. इस दौरान […]
प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ने दी विस्तृत जानकारी
गिरफ्तर आरोपितों में मकान मालिक नंदकिशोर दास भी है शामिल
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया स्स्थित नंदकिशोर दास के बाउंड्रीवाल के समीप छापेमारी कर सात आरोपितों को अवैध देसी पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया था. इस दौरान नगर पुलिस ने वहां से एक बिना नंबर की स्कूटी व एक वेगन आर कार भी जब्त कर थाना लाया. इस बाबत नगर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करायी गयी थी. छापेमारी के क्रम में मकान मालिक नंदकिशोर दास समेत शातिर अपराध में एक गिरोह से जुड़े आरोपितों को पकड़ा गया.
पकड़े गये आरोपितों में कास्टर टाउन निवासी राजकुमार साह, पुरनदाहा कमलकोठी निवासी सोनू कुमार वर्मा, कास्टर टाउन निवासी चुनचुन कुमार राउत, लालकोठी पुरानदाहा निवासी सुजीत कुमार वर्मा, कमलकोठी पुरनदाहा निवासी संतोष कुमार दास व सारवां थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी रोहित हाजरा उर्फ रोहित पासवान शामिल है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी उपाध्याय के अलावे एएसआइ जीके मित्रा, रामानुज सिंह, मोहनपुर थाना के एएसआइ अजय कुमार वर्मा, वीटा जवान व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
रोहित व संतोष का है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ पांडेय ने बताया कि रोहित व संतोष का आपराधिक इतिहास रहा है. सारवां थाना कांड संख्या 159/14 रोहित के विरुद्ध दर्ज है.
इसके अलावे मुफ्फसिल थाना दुमका के डकैती कांड में भी वह वांछित रहा है. हाल में रोहित मंडल कारा से जमानत पर निकला था. संतोष के खिलाफ भी नगर थाना में पूर्व से कांड दर्ज है. उक्त कांड में वह जेल गया था और हाल में जमानत पर बाहर निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement