देवघर : होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के विरोध में हैं वार्ड 26 के निवासी, कहाइन दिनों निगम में होल्डिंग टैक्स में अत्यधिक वृद्धि से शहर के लोग तो सशंकित हैं ही. निगम में शामिल 44 गांवों के लोग भयभीत हैं. क्योंकि निगम की जनसंख्या को पूरा करने के लिए आसपास के 44 गांवों को निगम […]
देवघर : होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के विरोध में हैं वार्ड 26 के निवासी, कहाइन दिनों निगम में होल्डिंग टैक्स में अत्यधिक वृद्धि से शहर के लोग तो सशंकित हैं ही. निगम में शामिल 44 गांवों के लोग भयभीत हैं. क्योंकि निगम की जनसंख्या को पूरा करने के लिए आसपास के 44 गांवों को निगम में शामिल कर लिया गया था. लेकिन आज भी कहने को तो यह निगम क्षेत्र है लेकिन ग्रामीण परिवेश है.
लोग खेती पर निर्भर हैं. इन गांवों में पानी, बिजली, सड़क, नालियां, पोल लाइट, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं है. अब इन गांवों के लोग भयभीत हैं कि पहले ही टैक्स की मार से परेशान थे, अब और टैक्स में वृद्धि करके गरीबों को परेशान किया जा रहा है. सिर्फ होल्डिंग टैक्स की बात ही नहीं यहां दोहरा-तिहरा टैक्स लगाया जा रहा है.
पानी के लिए शुल्क, सफाई के लिए सुविधा शुल्क आदि. सुविधा मिला नहीं और टैक्स पर टैक्स निगम लगा रहा है. लोगों का कहना है कि बड़ी आशा से राज नारायण खवाड़े को मेयर चुने, अब उनकी पत्नी को मेयर चुने हैं. उनसे उम्मीद थी. लेकिन अभी तक मेयर ने कोई कड़ा कदम जनहित में नहीं उठाया है. निगम द्वारा टैक्स वृद्धि को लेकर क्या सोचते हैं निगम में शामिल 44 गांवों के लोग. प्रस्तुत है वार्ड वाइज 44 गांवों की स्थिति और लोगों के विचार