18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड देसी पिस्तौल के साथ छह गिरफ्तार

शहर में एक और बड़ी डकैती की योजना को पुलिस ने किया विफल देवघर : नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस की टीम ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया व बाघमारा बस स्टैंड के बीच एक निर्माणाधीन मकान के कमरे से छह अपराधियों को […]

शहर में एक और बड़ी डकैती की योजना को पुलिस ने किया विफल

देवघर : नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस की टीम ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया व बाघमारा बस स्टैंड के बीच एक निर्माणाधीन मकान के कमरे से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह लोडेड देसी पिस्तौल, दो बाइक, पांच मोबाइल व नकद राशि मिला है. पुलिस के मुताबिक ये लोग किसी डकैती की योजना बना रहे थे. नगर पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. इसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी लगातार उनसे पूछताछ की.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग एक बजे वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीटा के आधा दर्जन जवान बाघमारा बस स्टैंड के समीप पहुंचे.
लोडेड देसी पिस्तौल…
जहां से घर का लोकेशन पता करने के बाद बारी-बारी से चहारदीवारी के भीतर प्रवेश किया. इसके बाद पुलिस उक्त कमरे में पहुंची. वहां से छह लोगों को गिरफ्तार िकया.
गिरफ्तार किये गये आरोपितों में : कास्टर टाउन निवासी राजकुमार साह व चुनचुन, पुरनदाहा कमलकोठी निवासी सोनू कुमार वर्मा, संतोष दास व सुजीत कुमार वर्मा तथा सारवां थाना क्षेत्र के घोरनिया तेलियाडीह निवासी रोहित पासवान उर्फ रोहित हाजरा.
मोहनपुर थाने में मामला दर्ज: इन सभी की गिरफ्तारी के बाद मोहनपुर थाने में कांड संख्या 25/17 में भादवि की धारा 399, 402, 25(1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियान का नेतृत्व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एके उपाध्याय कर रहे थे. जबकि उनके साथ एएसआइ रामानुज सिंह, बीटा जवान वंशी व जीवन यादव, तबरेज अंसारी समेत आधा दर्जन जवान इस अभियान में शामिल थे.
बाघमारा व दर्दमारा के बीच निर्माणाधीन मकान से हुई गिरफ्तारी
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई
लोडेड देसी गन के साथ दो बाइक, पांच मोबाइल व नकदी बरामद
कमरे मे मिली शराब की बोतलें
खिजुरिया इलाके के एक मकान से लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को पुलिस ने योजना बनाते हुए लोडेड देसी कट्टा व बाइक के साथ हिरासत में लिया है. मामले की प्राथमिकी मोहनपुर थाना में दर्ज किये जाने की प्रकिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें