फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए शुरू होगा पाइलिंग का काम
Advertisement
10 से सत्संग रेलवे क्रॉसिंग होकर आवागमन पर लगेगी रोक
फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए शुरू होगा पाइलिंग का काम इस दौरान आवागमन का रूट बदलेगा सत्संग रेलवे क्रॉसिंग होकेर आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध देवघर : सत्संग ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए एसडीओ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सत्संग आरओबी निर्माण में आने वाली अड़चने दूर कर रेलवे को सुविधा मुहैया […]
इस दौरान आवागमन का रूट बदलेगा
सत्संग रेलवे क्रॉसिंग होकेर आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध
देवघर : सत्संग ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए एसडीओ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सत्संग आरओबी निर्माण में आने वाली अड़चने दूर कर रेलवे को सुविधा मुहैया कराने पर विचार विमर्श हुआ. रेलवे के अभियंता के अाग्रह पर निर्णय लिया गया कि सत्संग ओवर ब्रिज निर्माण के लिए शंख मोड़ एवं सत्संग की ओर से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन निर्माण की अवधि में प्रतिबंधित रहेगा.
रेलवे के अभियंता की मांग पर प्रशासन ने कहा है कि आरओबी निर्माण के लिए शंख मोड़ की ओर से आने वाले वाहनों एवं सत्संग चौक से जानेवाले वाहनों को 10 फरवरी से अावागमन पर रोक रहेगा. ताकि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके.
हिरणा, चर्च, संत मेरी स्कूल जाने के लिए कोरिडोर: अभियंता रवि कुमार ने बताया कि अभी पाइलिंग का कार्य किया जाना है. इसलिए यातायात पर प्रतिबंध के बिना कार्य प्रारंभ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि हिरणा वासियों के लिए अलग से रास्ता का निर्माण करा दिया गया है. साथ हीं चर्च एवं संत मेरी स्कूल जाने वाले श्रद्धालुओं एवं उक्त पथ में रहने वाले लोगों के आवागमन के लिए अलग से 10 फीट का टिन शीट से बेरिकेटिंग कर कोरिडोर का निर्माण करा दिया जायेगा. रेलवे के अभियंता के उपरोक्त प्रस्ताव पर सहमति दी गयी.
आवागमन का रूट बदला : उक्त अवधि में गिरिडीह व चकाई की ओर से आनेवाले बड़े वाहनों के लिए कोरियासा मोड़ बैजनाथपुर मोड़ होते हुए दुमका रोड तथा दुमका की ओर से आनेवाले वाहनों के लिए पुराना कुंडा थाना, बैजनाथपुर राइस मिल रोड होते हुए कोरियासा मोड़ होकर निर्धारित किया गया.
हल्के वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारण : हल्के वाहन जैसे ऑटो रिक्शा, कार, मोटरसाइकिल आदि दुबे स्वीट्स होकर पुरनदाहा होते हुए जायेगी. शंख मोड़ से सत्संग रेलवे क्रॉसिंग तक सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में रेलवे आसनसोल के अभियन्ता एच मजूमदार, दुमका के रवि कुमार, विक्रांत कुमार, एसडीपीओ देवघर दीपक पांडेय, डीएसपी यातायात, सीओ देवघर शैलेश कुमार, नगर थाना के पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी एके उपाध्याय व संवेदक दिनेश कुमार सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement