मधुपुर : करौं थाना क्षेत्र के चांदचौरा निवासी वरूण की हत्या का उदभेदन पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. घटना के छह दिन बाद भी पुलिस को मामले में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यी एसआईटी का गठन किया है. जिसमें श्री सिंह के आलावे पालोजोरी के पुलिस निरीक्षक बीके सिंह, सारठ के पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो,
करौं थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार के अलावे तकनीकि सेल से एक अधिकारी को शामिल किया गया है. पूरे मामले का अनुसंधान इन लोगों द्वारा अब सामंजस बना कर किया जायेगा. वहीं पुलिस ने घटपहरी स्थित घटना स्थल से जब्त बोतल व खाने पीने के आदि समाग्रियों में लगे हाथ के निशान की जांच कर उसे सुरक्षित रखने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दिया है. इधर मामले में पुलिस ने पिछले तीन महीने का युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स भी मंगा लिया है. फिलहाल मामले के उदभेदन के लिए पुलिस के पास यही एक मात्र विकल्प नजर आ रहा है.
बताया जाता है कि गत 2 फरवरी को वह घर से सवा पांच बजे निकला था और करौं पहंुचने के बाद 5.43बजे उसका मोबाइल का स्वीच ऑफ हो गया था. जिसके कारण पुलिस को उस दिन के कॉल डिटेल्स में अब तक बहुत कुछ हासिल नहीं हो पाया है. मृतक के घर वाले भी किसी से दुश्मनी का इंकार कर रहा है. साइबर मामले में भी युवक की संलिप्ता का पुष्टि नहीं हुआ है. उनके दो बैंक खातो की भी जांच की गयी. जिसमें बहुत मामुली राशि पाया गया और पूर्व में भी खाते से अधिक लेन देन नहीं किया गया है.