23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26.5 हजार झपटकर हुआ फरार

मानिकपुर मोड़ के पास घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम भुक्तभोगी निजी कंपनी का है कर्मी पैसे वसूल कर लौट रहा था जसीडीह की ओर जसीडीह : थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के पास अपराधियों ने नीजी कंपनी के सीएसओ कर्मी से सोमवार को 26.550 रुपये झपट लिया और फरार हो गया. पुलिस […]

मानिकपुर मोड़ के पास घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

भुक्तभोगी निजी कंपनी का है कर्मी
पैसे वसूल कर लौट रहा था जसीडीह की ओर
जसीडीह : थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के पास अपराधियों ने नीजी कंपनी के सीएसओ कर्मी से सोमवार को 26.550 रुपये झपट लिया और फरार हो गया. पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार सेटिंन इण्डिया क्रेडिट केयर प्राईवेट लिमिटेड के सीएसओ बिहार के दरभंगा जिला के हाथाघाट थाना स्थित कोठरा निवासी शिव कुमार केनमनकाठी गांव से कंपनी का पैसा वसूलकर मोटर साईकिल से जसीडीह की ओर आ रहा था. इसी दौरान मानिकपुर मोड़ पर पहले से घात तीन युवक बैठे थे. कर्मी जैसे ही मोड़ पर पहुंचे अपराधियों ने कर्मी की आंख पर मिर्च पाउडर फेंक दिया. इससे वह असंतुलित होकर सड़क के किनारे गिर पडा. इसके बाद उसके पॉकेट से रुपये और मोबाईल निकाला और फरार हो गया.
जानकारी मिलने पर एएसआई भरत सिंह, नागेन्द्र शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. बताया गया कि दो अपराधी मोटर साइकिल पर था, जिस पर 5462 लिखा हुआ था.जसीडीह इंस्पेक्टर बिनोद कुमार बताया कि धटना को लेकर कांड संख्या 56/17 के तहत भादवि 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें