सारवां : रसोइया संघ की प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में जिला अध्यक्ष गीता मंडल ने रसोइयों की हालत के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि रसोइइया व संयोजिका की जिंदगी सरकारी उदासीनता के कारण बदहाल होकर रह गयी है. उनके हक व अधिकार , मान-सम्मान, सुरक्षा की चिंता नहीं है. इनके लिए कोई योजना सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि संघ इसका विरोध करेगी व रसोइया के लिए संघर्ष करेगी. इस अवसर पर समान कार्य समान वेतन 16000 लागू करने, बकाया वेतन सहित निवर्तमान वेतन भुगतान करने, सुरक्षित रसोइया घर उपलब्ध कराने, रसोइयाओं का शोषण बंद करने, रसोइया संयोजिकाआें का
बीमा 10 लाख करने आदि मांगों का प्रस्ताव सरकार को देने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर प्रखंड रसोइया संघ का गठन सर्वसम्मति से किया गया. शीला देवी अध्यक्ष, चंपा देवी सचिव, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष मालती देवी चुने गये. वहीं कार्यकारिणी के लिए पार्वती देवी, प्रमीला देवी, सिंधु देवी, उषा देवी, यशोदा देवी, सफीना बीबी, संतोषी देव्या, प्रमीला देवी, शोभा देवी आदि 15 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. इस अवसर पर जिला रसोइया संघ के सचिव जयदेव सिंह, सहदेव यादव, अशोक मेहता, शंकर पंडित आदि थे.