केंद्रीय पंचायती राज की टीम ने सुने सुझाव
Advertisement
तकनीकी सुविधा से परिपूर्ण होगी ई-पंचायत
केंद्रीय पंचायती राज की टीम ने सुने सुझाव देवघर : शनिवार को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय से ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत केंद्रीय एजेंसी के पदाधिकारी कार्तिक कुमार ने जिला परिषद कार्यालय में बैठक की. बैठक में डीडीसी जनमजेय ठाकुर समेत कई जिला परिषद सदस्य शामिल थे. इस दौरान ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट के […]
देवघर : शनिवार को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय से ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत केंद्रीय एजेंसी के पदाधिकारी कार्तिक कुमार ने जिला परिषद कार्यालय में बैठक की. बैठक में डीडीसी जनमजेय ठाकुर समेत कई जिला परिषद सदस्य शामिल थे. इस दौरान ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिले में ई-पंचायत के तहत जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत में चल रही सुविधाओं के बारे में कई जिप सदस्यों से सुझाव मांगा गया.
कुछ जिप सदस्यों ने ग्राम पंचायत से कई जानकारियां दी व अपने मोबाइल से एप्लीकेशन भी खोलकर केंद्रीय एजेंसी के पदाधिकारी को दिखाया. लेकिन कई जिप सदस्यों को ई-पंचायत के बारे में जानकारी तक नहीं थी. केंद्रीय एजेंसी के पदाधिकारी ने जिप सदस्यों को ई-पंचायत के तहत कंप्यूटर एप्लीकेशन में पंचायतीराज व्यवस्था की योजना व कामकाज का ब्योरा अादि के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय ई-पंचायत में सुविधाओं को और भी परिपूर्ण करने के लिए सर्वे कर रही है. इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement