देवघर : चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर खदान मे अवैध रूप से कोयला काट रही दो महिला के दबने से मौत हो गयी. एक महिला का शव परिजनों के द्वारा निकाल लिया गया है. वही दूसरी महिला अभी भी सुरंग मे दबी हुई है. बचाव राहत कार्य जारी है. घटना स्थल पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता और चितरा पुलिस पहुंच चुकी है.
कोलियरी प्रबंधन की ओर से अभीतक कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है. पूर्व स्पीकर भोक्ता ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रूपये और आश्रित को नौकरी देने की मांग की है. भोक्ता ने कोयला चोरी की घटना में प्रबंधक और सीआईएसएफ के मिलीभगत को आरोप लगाया है. इस बीच कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.