पुलिस को दिये बयान में मृतक के भाई आशीष पंडित ने बताया है कि उसके भाई ने गमछे के सहारे पंखे से लटककर फांसी लगायी थी. घटना के कारणों के बारे में पुलिस को बयान दिया है कि अभिषेक की शादी मार्च 2016 में हुई थी.
शादी में विदा होकर उसकी पत्नी आयी थी और तीन माह रही थी. विदा होकर मायका जाने के बाद दुबारा आकर आठ दिन रही थी और बिना बताये जेवरात लेकर मायके चली गयी थी. आशंका जतायी है कि पत्नी के नहीं आने व फोन पर कुछ बात होने से ही अभिषेक ने ऐसा कर लिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.