घटना के पूर्व दोनों ही अपनी-अपनी साइकिल से वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान तेजी व लापरवाही से चल रहा ट्रक (डब्लूबी 39 बी 2255) प्रीतम को कुचलकर आगे भागने लगा. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना सारवां थाना की पुलिस को दी गयी.
साथ ही गंभीर हालत में प्रीतम को इलाज के लिये सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर सारवां थाना की पुलिस ने घटना के महज कुछ देर बाद ही खदेड़कर चालक सहित ट्रक को दबोच लिया. सारवां सीएचसी से प्रीतम को सदर अस्पताल लाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक सारवां थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना से आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.